दिल टूटा है, पर उम्मीद नहीं टूटा,
आशा की आश अभी भी नही छूटा है।
यह दर्द यह सिखाता है कि, किसी से उम्मीद ना रखना
जीवन में आगे बढ़ना है तो अपने कदम पर रहना
एक बार फिर से खड़ा हूंगा
अपने दम पर, एक नई उम्मीद लेकर
हां पहले डगमगाऊंगा गिरूंगा,
लेकिन फिर से खड़ा हूंगा
अपने दम पर एक नई पहचान बनाकर
सूरज सा चमकूंगा, और सबको रोशन करूंगा।
बिना किसी भेदभाव के,
दिल टूटा है, पर उम्मीद नहीं टूटा,
आशा की आश अभी भी नही छूटा है।
दोस्तो यह प्यारा सा कविता आपको पसंद आया हो तो इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर जरूर करे

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें