सदा मुस्कुराना और सबको प्यार करना
गुणी जनो का समान पाना
बच्चो के दिल मे रहना
सच्चे आलोचकों से स्वीकृति पाना
झूठे दोस्तो की दागबाजी को सहना
खुबसुरती को सराहना
दुसरो मे खूबियां तलासना
किसी उम्मीदों के बिना
दुसरो के लिए खुद को अर्पित करना
उत्साह के साथ हसना और खेलना
और मस्ती भरे तराने गाना
इस बात का अहसास की
आपकी जिंदगी ने किसी एक व्यक्ति का
जीवन आसान बनाया
यही सच्ची सफलता है।
दोस्तो यह प्रेरणा दायक कविता आपको पसंद आया हो तो से अधिक से अधिक लोगो को शेयर जरूर करे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें