मेहनत से घबराओ मत
आलस मन लाओ मत,
कभी काम से जी मत चुराओ,
काम करो और आदर पाओ।
हंसना और हंसना सीखों,
कांटों में मुस्कुराना सीखो,
दुख को भी सह जाना सीखो,
ठीक समय पर तुम उठ जाओ।
ठीक समय पर पढ़ने जाओ,
ले लो मेरा यह कहना मान,
सदा समय का रखना ध्यान,
बत्ती लाल हुई रुक जाओ,
वाहन को झट ब्रेक लगाओ,
भैया मानो इतना कहना,
हरि जलेगी तब तुम चलना,
ध्यान लगाकर करो पढ़ाई।
नहीं किसी से करो लड़ाई,
पढ़ लिखकर विद्वान बनो तुम,
भारत माता की शान बनो तुम,
सर्दी गर्मी सहना सीखो।
दोस्तो यह प्रेरणा दायक कविता आपको पसंद आया हो तो इसे अधिक से अधिक लोगो तक शेयर जरूर करे धन्यवाद।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें