जीवन के हर एक पल में
सुख दुख का लम्हा होता है,
उतार चढ़ाव के इस जीवन में
दुख का हर एक पल मुश्किल होता है।
लेकिन इन कठिनाईयो से
ऐ मानव घबराना नहीं
सत्य और नैतिकता पर,
चलना ही होता है सही
सत्य के मार्ग पर शुरुआत मे चलना होता है कडवा
लेकिन बाद मे होता है अति फलदायी
जीवन के हर एक पल में
सुख दुख का लम्हा होता है,
दोस्तो यह प्रेरणा दायक कविता आपको पसंद आया हो तो इसे अधिक से अधिक लोगो तक शेयर जरूर करे धन्यवाद।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें