मेहनत से घबराओ मत, आलस मन लाओ मत, कभी काम से जी मत चुराओ, काम करो और आदर पाओ। हंसना और हसाना सीखो, काँटों में मुस्कुराना सीखो, दुःख को भी सह जाना सीखो, ठीक समय पर तुम उठ जाओ। ठीक समय पर पढने जाओ, लो मेरा यह कहना मान, सदा समय का रखना ध्यान जिससे तुम बनो महान। दोस्तो यह प्रेरणा दायक कविता आपको पसंद आया हो तो इसे अधिक से अधिक लोगो तक शेयर जरूर करे धन्यवाद।
दिल टूटा है, पर उम्मीद नहीं टूटा, आशा की आश अभी भी नही छूटा है। यह दर्द यह सिखाता है कि, किसी से उम्मीद ना रखना जीवन में आगे बढ़ना है तो अपने कदम पर रहना एक बार फिर से खड़ा हूंगा अपने दम पर, एक नई उम्मीद लेकर हां पहले डगमगाऊंगा गिरूंगा, लेकिन फिर से खड़ा हूंगा अपने दम पर एक नई पहचान बनाकर सूरज सा चमकूंगा, और सबको रोशन करूंगा। बिना किसी भेदभाव के, दिल टूटा है, पर उम्मीद नहीं टूटा, आशा की आश अभी भी नही छूटा है। दोस्तो यह प्यारा सा कविता आपको पसंद आया हो तो इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर जरूर करे मनोबल पर कविता